कोरबा। जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पिकनिक स्पॉट (picnic spot) देवपहरी में फिर से हादसा हुआ है. 3 लोग पिकनिक मनाने देवपहरी आए हुए थे. उसमें से एक पानी के तेज बहाव में बह गया. उसके साथ आए दो लोगों ने चीख-पुकार शुरू की जिसकी आवाज सुनकर अन्य लोग पहुंची और इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.यह मामला लेमरू थाना क्षेत्र का है.
जानकरी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा से 3 लोग देवपहरी पिकनिक स्पॉट में पिकनिक मनाने आए हुए थे. इस दौरान उनका एक साथी पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना के बाद उसके साथ आए दो लोगों ने चीख-पुकार करने लगे, जिसके बाद सब वहां पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद लेमरू थाना प्रभारी कृष्णा साहू मौके पर पहुंचे. जहां नगर सेना की गोताखोर को बुला कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि अकलतरा निवासी 25 वर्षीय आयुष, 45 वर्षीय रामा अवतार और 55 वर्षीय सत्य जीत पिकनिक मनाने देवपहरी आए हुए थे. इस दौरान पैर फिसलने के बाद सत्य जीत पानी के तेज बहाव में बह गया.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही जांजगीर चांपा जिले के दो युवक और दो युवती फंसे हुए थे. जिनका रेस्क्यू कर घंटों मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया था.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें