रायपुर। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है. सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट से पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी कुमारी शैलजा संभाल रही थी, जिन्हें अब हटा दिया गया है. अब शैलजा को उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
साथ ही उत्तर प्रदेश में प्रभारी रही प्रियंका गांधी को हटाकर अब अविनाश पांडे को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. अब अविनाश पांडे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी होंगे.
बीते 21 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की एक बड़ी बैठक हुई थी. इस बैठक में हाल में पांच राज्यों में हुए चुनाव के परिणाम पर चर्चा हुई और कांग्रेस की हार पर समीक्षा भी की गई थी. बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य लोग भी शामिल हुए थे. इस बैठक के बाद संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है.
देखिये किस-किस राज्य में किसे बनाया गया प्रभारी-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक