बीजापुर। लोकसभा चुनाव के बीच लगतार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस बीच आज फिर बीजापुर के गंगालूर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इस मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं जवानों ने नक्सलियों के शव के साथ इंसास, LMG जैसे अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किया है. इस मुठभेड़ की पुष्टि आईजी पी सुंदरराज ने की है.
मिली जानकारी के अनुसार, 1 अप्रैल की रात बीजापुर जिला के गंगालूर थाना क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. वहीं आज यानी 2 अप्रैल की सुबह लगभग 06:00 बजे ग्राम लेंड्रा के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 8 माओवादी का शव और 01 LMG आटोमेटिक हथियार, BGL launchers और भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किये गए हैं. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की प्रबल संभावना है. फिलहाल, क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक