कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान के कारण बांगो बांध में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. नाव में सवार महिला गहरे पानी में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई. यह मामला लेमरू थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है महिला बांगो बांध के डूबान क्षेत्र में नाव में मछली पकड़ने गई हुई थी, तभी यह हादसा हुआ.
जानकारी के अनुसार, घटना लेमरू थाना क्षेत्र के कांटाद्वारी की है. बांगो बांध के डूबान क्षेत्र में पति-पत्नी नाव से मछली पकड़ने गए हुए थे. इस दौरान बारिश के साथ तेज आंधी तूफान के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे महिला फूलबाई कंवर (45 वर्ष) की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर लेमरू थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने महिला के शव को पानी से बाहर निकालकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें