मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. रेलवे फाटक पार कर रही बोलेरो मालगाड़ी के चपेट में आ गई. मालगाड़ी के चपेट में आने से वाहन के परखच्चे उड़ गए. वहीं मालगाड़ी के पायलट ने समय रहते गाड़ी रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे में बोलेरो वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है. हादसे के बाद राहगीरों की मौके पर भीड़ लग गई है.
जानकारी के अनुसार, कुसमुंडा थाना अंतर्गत गंगानगर के पास समपार फाटक के पास फाटक क्रॉस कर रही कैंपर वाहन मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इस हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे निजी अस्पताल रवाना किया गया है. बताया जा रहा है कि दीपका से मालगाड़ी कोयला लेकर एनटीपीसी प्लांट जा रही थी. इस दौरान यह हादसा हुआ. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इससे पहले भी समपार फाटक पर हादसा हो चुका है.
देखिये वीडियो-
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें