बिलासपुर। रतनपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इनोवा कार से 3,97,500 रुपये जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि वाहन चालक शराब के नशे में था. रतनपुर पुलिस ने संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान कार्रवाई की है.

इनोवा क्रमांक सीजी 10 एफए 2888 का चालक भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को देख कार की स्पीड बढ़ाकर भाग रहा था. पुलिस के मुताबिक रतनपुर क्षेत्र के बोधिबंद में कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतरकर नाले में जा फंसी.

पुलिस ने इनोवा चालक कोतमा निवासी मोहम्मद मंसूर के खिलाफ धारा 185 एमवी एक्ट की कार्रवाई की है. साथ ही रतनपुर पुलिस रुपयों की जनाकारी न दे पाने पर धारा 102 के तहत जब्त कर जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus