रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने मंत्रियों के PA को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक मंत्रियों के निजी सहायकों को अतिरिक्त जिम्मेदारी से तत्काल मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं. CM बघेल के निर्देश पर अमल नहीं होने के बाद ये कड़ा पत्र सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है.

दरअसल, मंत्रियों के स्थापना में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों (विशेष सहायक/निज सचिव/निज सहायकों) को उनके निजी स्थापना के अतिरिक्त अन्य कार्य/दायित्वों या विभागों के अतिरिक्त कार्य प्रभार से मुक्त करने निर्देशित किया गया था, लेकिन संबंधित विभागों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

जब संबंधित विभाग द्वारा पालन प्रतिवेदन से अवगत नहीं कराया, तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे गंभीरता से लिया. निजी स्थापना में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी को उनके निजी स्थापना के अतिरिक्त यदि अन्य कार्य, दायित्वों या विभागों के अतिरिक्त कार्य प्रभार सौंपा गया है, तो उन्हें उक्त प्रभार से आज ही मुक्त कर अवगत कराएं.

आदेश जारी