रायपुर। कांग्रेस 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुट गई है और पार्टी में फिर से नई जान फूंकने की कोशिश जारी है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस की मीटिंग में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होने गए थे, जो अब दिल्ली से वापस आए गए हैं.
इस दौरान सोनिया गांधी के साथ हुई बैठक पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अभी लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. उसमें आज मुझे बुलाया गया था. बहुत लंबी चर्चा हुई है. कई विषयों पर चर्चा हुई.
वहीं सीएम ने प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने के मामले पर कहा कि वह आएंगे, नहीं आएंगे यह उनकी और हाईकमान के बीच की बात है. ये संगठन का विषय है.
CM बघेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे पर कहा कि कुछ सड़कों का लोकार्पण औऱ भूमि पूजन होगा. छत्तीसगढ़ के लिए कुछ और मांगें रखी जाएंगी. मैंने गडकरी को भोजन के लिए आमंत्रित भी किया है.
वहीं कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत ने परसा केते कोल खदान को निरस्त करने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे को लिखी गई चिट्ठी पर कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, चिट्ठी मैंने नहीं पढ़ी है.