रायपुर। नारायणपुर में नक्सलियों ने बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा. इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने BJP नेताओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नक्सल क्षेत्र के किसी भी भाजपा नेता की सुरक्षा कम नहीं की गई है. पूर्व मंत्रियों को आज भी जेड प्लस सुरक्षा है.

सीएम भूपेश बघेल ने नक्सली घटना और भाजपा नेताओं की सुरक्षा पर कहा कि नक्सल क्षेत्र के किसी भी भाजपा नेता की सुरक्षा कम नहीं की गई है. केदार कश्यप, महेश गागड़ा को जेड प्लस सुरक्षा है. डॉ. रमन सिंह को तो मुझसे ज्यादा सुरक्षा है. मैं मुख्यमंत्री हूं, लेकिन मेरी सुरक्षा पूर्व मुख्यमंत्री से कम ही है. रमन सिंह के पास तो जेड प्लस और एनएसजी है.

इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने DGP को को भी निर्देश दिए हैं. बस्तर में नेताओं की सुरक्षा को लेकर आदेशित किया है. उन्होंने कहा कि DGP बस्तर संभाग के जिलों में बैठक लेंगे. DGP सभी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही सीएम ने बस्तर के नेताओं को पुलिस को सूचना देकर दौरा करने की अपील की है.

बता दें कि नारायणपुर में नक्सलियों ने बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी. नक्सलियों ने उनको लौह अयस्क संयंत्र की स्थापना के लिए समर्थन छोड़ने के लिए चेतावनी दी थी. इस वारदात से पहले 5 फरवरी को भी एक बीजेपी नेता की हत्या हुई थी. बाइक सवार दो नक्सली बीजेपी नेता के घर पहुंचे और करीब से उनके सिर में गोली मार दी थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus