Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी करने वाली सहकारी समिति के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. 5 सूत्रीय मांगों को लेकर रायपुर के बूढ़ा तालाब में सहकारी समिति के सदस्यों ने आंदोलन किया. इस आंदोलन में पूर्व सीएम रमन सिंह भी शामिल हुए थे. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा फैसला लिया है.

BREAKING : नक्‍सलियों ने की गोपनीय सैनिक की हत्या, कैम्प खुलवाने में मरकाम की थी अहम भूमिका, SP अभिषेक पल्लव ने की पुष्टि …

सीएम भूपेश बघेल ने सहकारी समितियों की कई मांगों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सोसायटियों को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा. सहकारी समितियों की मांग पर जल्द निर्णय होगा. इससे सहकारी समिति के कर्मचारियों को राहत की राह दिख रही है.

राजधानी के होटल रॉयल कैसल में पुलिस का छापा, महंगी ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त, अवैध रूप से पिलाई जा रही थी जाम...

बता दें कि 2058 सहकारी समितियों के 15 हजार से अधिक कर्मचारियों को पिछले 15 महीनों से वेतन नहीं मिला है. सहकारी समिति के आंदोलन का बीजेपी ने समर्थन किया है. राज्य के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह आंदोलन में शामिल हुए. उन्होंने कर्मचारियों की मांग को जायज बताया.

इस पर रमन सिंह ने वेतन नहीं मिलने को शर्मनाक बताया था. साथ ही कमीशनखोरी का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि आज भी 10 लाख मीट्रिक धान खुले में पड़े हैं. इसके लिए जिम्मेदार सहकारी समिति नहीं सरकार है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.

मंत्री अकबर करीब 200 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे कवर्धा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, डेढ़ हजार लोगों को दी स्वेच्छानुदान राशि

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus