रायपुर। राजधानी में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण के बीच सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त ध्वनि प्रदूषण विरोधी मुहिम छेड़ रखी है. इसी कड़ी में अब कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. बिना आदेश के DJ बजाए जाने पर सख्त कार्र्वाई करने के निर्देश दिए हैं.
रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने सभी अनुविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारी को सीधी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. लाउड स्पीकर के इस्तेमाल से जनता को तकलीफें होती है. इसी कड़ी में अब कलेक्टर ने निर्देश जारी किया.
बता दें कि ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ मुहिम चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं में डॉ राकेश गुप्ता, विश्वजीत मित्रा, नितिन सिंघवी, हरजीत जुनेजा, डॉक्टर नवनदू पाठक, डॉक्टर ज्योतिर्मय चंद्राकर, जसमीत कौर, पुष्प लता वैष्णव, उमा प्रकाश ओझा, पवन चंद्राकर, हरीश मारदीकर, संदीप कुमार, मनजीत बल और विनय शील शामिल रहे.
इनकी ओर से कलेक्टर और एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि विगत दो-ढाई वर्षों में जब कोरोना के चलते विभिन्न प्रकार के सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध था.