रायपुर। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में विधायक दल की पहली बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन और पीसीसी चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में हो रही है. जिसमें सभी 35 विधायकों से वन टू वन चर्चा की जा रही है. इस बैठक के बाद कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधानसभा नेताप्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है.
विधायक दल की बैठक पर बोले कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि कुमारी शैलजा और हमारी उपस्थिति में कांग्रेस के नवनिर्वाचित सभी विधायक इकट्ठे हुए. सब लोगों ने सर्व सहमति से एक लाइन में प्रस्ताव किया की विधायक दल के नेता को चुनने का सारा अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का है. उसके पश्चात हम दोनों ने हर विधायक से एक-एक करके अलग से बात की. उनके विचार जाने और पूरी रिपोर्ट लेकर हम लोग हाई कमान के पास दिल्ली जाएंगे और पूरी रिपोर्ट सौंपेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक