रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रायपुर एयरपोर्ट पहुंची. एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रियंका गांधी का स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे. एयरपोर्ट से निजी होटल के लिए प्रियंका गांधी रवाना हो गईं हैं.
एयरपोर्ट से निकलते ही प्रियंका गांधी नवा रायपुर स्थित रिसोर्ट पहुंची. उनके साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद हैं. प्रियंका गांधी रिसोर्ट में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं से चुनावी गतिविधियों को लेकर चर्चा कर रही हैं. कुछ देर बाद प्रियंका दुर्ग जिले के लिए रवाना होंगी. जहां भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल होंगी.
प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा महिला समृद्धि सम्मेलन भिलाई में आयोजित है. जिसमें शामिल होने प्रियंका गांधी आई हैं. इस कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है. प्रदेश भर से करीब एक लाख महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होंगी.
वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी नेता प्रियंका गांधी आई हैं. छत्तीसगढ़ की माता बहनों को सम्बोधित करेंगी और कई सौगातें भी देंगी.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें