लक्षिका साहू, रायपुर. कांग्रेस में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन को मजबूत करने जा रही है. कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ आज राजीव भवन में रायपुर के प्रभारी पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा कर रहे हैं. जांगिड़ ने कहा कि संगठन को गति न मिलने की समीक्षा की जा रही है. निष्क्रिय कार्यकर्ताओं और नेताओं पर पार्टी सख्त एक्शन लेगी. निष्क्रिय कार्यकर्ताओं के स्थान पर नए लोगों को मौका दिया जाएगा.

निकाय चुनाव में युवा चेहरों पर दांव खेलेगी कांग्रेस

कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी और सचिव विजय जांगिड़ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले महीने जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम दिए गए थे. इन कार्यक्रमों के दौरान कार्यकर्ताओं की सक्रियता को लेकर की समीक्षा की जा रही है. ऐसे कार्यकर्ता जो निजी कार्यों में व्यस्त रहते हैं उनके स्थान पर पार्टी नए चेहरों को मौका देने की तैयारी कर रही है. वहीं नगरीय निकाय में भी रायपुर दक्षिण की तरह उन्होंने युवा चेहरों पर दांव लगाने की बात कही है.

निकाय चुनाव में पुराने के साथ नए लोगों को मिलेगा मौका

निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर जांगिड़ ने कहा कि पुराने के साथ नए अनुभव और युवाओं का समायोजन इस बार निकाय और पंचायत चुनाव में देखने मिलेगा. सभी प्रभारी लगातार प्रभारी जिलों का दौरा कर रहे हैं. जल्द ही ब्लॉक स्तर पर भी चर्चा का दौर शुरू होगा और संगठन में गति को और सक्रियता मिलेगी.

सिंहदेव के बयान पर कांग्रेस सहप्रभारी ने कही ये बात

बता दें कि गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस संगठन में कमी जताई थी. मीडिया से चर्चा करते हुए सिंहदेव ने पार्टी में कमी होने की बात कहते हुए कार्यकर्ताओं को एक्सरसाइज की जरूरत बताई थी. इस पर कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़ पूर्व उपमुख्यमंत्री के बयानों का बचाव करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की जनहित फैसले को जनता के बीच ले जाने में ताकत और ऊर्जा की कमी को लेकर सिंहदेव ने बात कही थी. उनका संदर्भ ये था कि ऊर्जा के साथ नहीं ले जा पाए.

कल विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों की लेंगे बैठक

बता दें कि राजीव भवन रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़ की बैक टू बैक दो दिवसीय बैठक आयोजित है. बैठक के पहले दिन उन्होंने जिले के प्रभारी पदाधिकारियों और अध्यक्षों से 121 चर्चा की है. कल रायपुर प्रभार जिले के विधायक, पूर्व प्रत्याशियों और विधानसभा प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे.