रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ASI समेत 4 आरोपियों को आज रायपुर के स्पेशल कोर्ट में अजय सिंह राजपूत के कोर्ट पेश किया है. कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए सभी आरोपियों को 6 रिमांड में भेज दिया है. यह मामला महादेव सट्टा एप और मनी लांड्रिंग से जुड़ा हुआ है.
दो दिन पहले ED ने प्रदेश के दो जिलों रायपुर और भिलाई में छापेमारी की कार्रवाई की थी. जिसमें ईडी ने वकील, पुलिस, ट्रांसपोर्टर, सीए और जमीन कारोबारियों को अपने शिकंजे में लिया है. वहीं बुधवार को ईडी ने गिरफ्तार ASI चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दमानी, सुनील दमानी को कोर्ट में पेश किया. चंद्रभूषण वर्मा रायपुर में डिस्ट्रिक्ट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (डीसीआरबी) में पदस्थ था. जिसे कुछ दिन पहले ही बीजापुर भेजा गया था. कोर्ट में सभी आरोपियों को 6 दिन की रिमांड में भेज दिया है.
ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया कि महादेव एप से आरोपियों ने बेटिंग करवा करके बहुत सारा पैसा कमाया है. हवाला के थ्रू न सिर्फ इंडिया में बहुत अलग-अलग लोगों को पैसा ट्रांसफर किया गया है. विदेश में भी इसका ट्रांसफर हुआ है. उसे रिलेटेड एक एफआईआर मोहन नगर थाना दुर्ग में दर्ज की गई थी. जिसके अंतर्गत मनी लांड्रिंग इन्वेस्टिगेशन प्रारंभ किया गया. एक ईसीआईआर रजिस्टर करके 2022 में उसका इन्वेस्टिगेशन चल रहा था. इसमें जो कुछ प्रारंभिक परिणाम आए. उसके संबंध में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया. कुछ लोगों के घर में सर्चिंग किया गया. इस बीच जो कुछ नजीते सामने आए उसमें ऐसी आवश्यकता पड़ी की 4 लोगों को कस्टडी में ले करके और उनसे सघन पूछताछ की गई. मामलेमें और सर्च करने की आवश्यकता है इसके लिए चार लोगों को कोर्ट में पेश कर स्टडी में लिया गया है.
वकील सौरभ पांडे ने बताया हमने 14 दिन के रिमांड की मांग की थी. लेकिन न्यायालय ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद 6 दिन की कस्टडी हमको दी है. अब सभी आरोपियों को 29 अगस्त को रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें