अभिषेक मिश्रा, धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी के कुरूद में भाजयुमो अध्यक्ष और उनके साथी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है. इस हमले में भाजयुमो अध्यक्ष और उनके साथी घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले में शामिल तीन हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी धमतरी शहर के रहने वाले हैं.

फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक भाजपा युवा मोर्चा कुरूद मंडल के अध्यक्ष अनुराग चन्द्राकर अपने साथी यशवंत साहू के साथ देर रात खाना खाने कुरूद स्थित छत्तीसगढ़ ढाबा गए हुए थे.

इस दरम्यान शराब के नशे में चूर तीन युवको ने ढाबा में तोड़फोड़ कर रहे थे, तभी भाजयुमो अध्यक्ष ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन युवकों ने उन पर ही हमला बोल दिया. हमले में अनुराग चन्द्राकर और उनके साथी घायल हो गए.

आनन फानन में इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी धमतरी शहर के रहने वाले हैं. इनमें मनीष कुमार साहू, बिटटू और ऋशम सोनी शामिल है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्जकर रिमांड पर जेल भेजा गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus