धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद घोटालेबाजों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. एक के बाद एक डायरेक्टर्स की गिरफ्तारी की जा रही है. धमतरी पुलिस ने एक और डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है. इसने कई लोगों से लाखों रुपये हड़पे हैं.
दरअसल, जिले में चिटफंड के गोरखधंधे में अपनी गाढी कमाई डुबा चुके निवेशकों के रूपये वापस दिलाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा लंबित चिटफंड मामलों को लेकर समीक्षा कर प्रकरण के फरार आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल को दूसरे राज्यों में पुलिस टीम भेजने की जिम्मेदारी सौंपी है.
इसी कड़ी में धमतरी जिले के कई निवेशकों के लाखों रूपये चिटफंड कम्पनी में जमा कराकर फरार किचल रहा शुष्क इंडिया सेल्स प्रा०लि० कम्पनी का डायरेक्टर महेन्द्र नरवरिया को धमतरी पुलिस द्वारा उज्जैन से कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एसपी ने बताया कि थाना कोतवाली में धारा 420, 120बी, 467,468,IPC और प्राइज चीटस एण्ड मनी सरकुलेशन स्कीमस (बेनिंग) एक्ट, 1978 की धारा 4,5,6 तथा छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के संरक्षण अधिनियम की धारा 6,10 में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है.
ढाई साल से फरार चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में उगले राज…
चिटफंड को लेकर थाना कोतवाली में डोंगाडुला 47 साल के रघुराम यादव ने 2018 में लिखित शिकायत दी थी, जिसमें शुष्क इंडिया सेल्स प्रा.लि. चिटफंड कंपनी में 1 लाख दस हजार रूपये निवेश करने की जानकारी दी थी. इसमें कुल 11 आरोपी हैं, जिसमें पूर्व में मुख्य डायरेक्टर सहित दो आरोपी भी पकड़े जा चुके हैं. अब ये तीसरा आरोपी पकड़ा गया है.