सुशील सलाम, कांकेर। जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. यहां छोटे बेठिया थानाक्षेत्र के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुआ है. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है. यह कार्रवाई डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम द्वारा की गई है. इस मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी पी सुंददराज ने की है. बता दें कि 5 दिन पूर्व इसी इलाके में नक्सलियों ने वाहनो में आगजनी की थी.
जानकारी के अनुसार, छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में आरकेबी डिवीजन सचिव, मेंढकी एलओएस कमाण्डर के साथ करीब 20-25 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना जवानों को मिली थी. जिसपर कांकेर Kanker डीआरजी और बीएसएफ 132 बटालियन की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान के लिए कोटरी नदी के पूर्वी क्षेत्र के ग्राम आमातोला, बिनागुण्डा और कालपर की ओर गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुई.
इस दौरान आज सुबह लगभग 7 बजे बीनागुण्डा के पास पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में एक महिला माओवादी की शव सहित 1 नग 303 बोर रायफल बरामद किया गया. मुठभेड़ स्थल के पास इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg