रायपुर। राज्यसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में खींचतान के बीच 31 कांग्रेस विधायक रायपुर लाए गए हैं. इनके साथ 4 और लोग भी शामिल हैं. क्रॉस वोटिंग के डर से विधायकों की बाड़ेबंदी की गई है. इनको मेफेयर रिसॉर्ट में रखा गया है.

31 विधायकों को विशेष विमान से रायपुर लाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक विधायकों को 8 दिन रायपुर में रोका जाएगा. फिर 10 जून को वोटिंग के लिए हरियाणा पहुंचाया जाएगा.

हरियाणा के सभी विधायकों को रायपुर एयरपोर्ट से दो लग्जरी बसों से रिसॉर्ट ले जाया गया है. सूत्रों के मुताबिक 31 कांग्रेस विधायकों समेत कुल 35 लोग आए हैं. मेफेयर रिसॉर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.

बता दें कि कांग्रेस ने अजय माकन को हरियाणा से राज्यसभा के लिए मैदान में उतारा है. माकन के जीतने की पूरी संभावना दिख रही थी, लेकिन ऐन मौके पर जेसिका लाल हत्याकांड के आरोपी मनु शर्मा के भाई कार्तिकेय शर्मा के मैदान में उतरने से समीकरण बिगड़ गया है.

माना जा रहा है कि अजय चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी के 10 विधायकों और कुछ भाजपा विधायकों का समर्थन उन्हें मिल रहा है, ऐसे में जीत के लिए उन्हें केवल तीन कांग्रेस विधायकों का मत चाहिए. ऐसे में माकन को विकट स्थिति से बचाने के लिए कांग्रेस कवायद कर रही है.

बता दें कि राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग से बचने हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को रायपुर लाया जा रहा है. करीब साढ़े 4 बजे चार्टर्ड विमान से विधायक रायपुर आएंगे, जिन्हें नवा रायपुर स्थित मेफेयर होटल में विधायकों को ठहराया जाएगा.

ये विधायक पहुंचे रायपुर

1.इसराना विधायक बलवीर सिंह
2.कलानौर से शकुंतला खटक
3.विधायक जय वीर वाल्मीकि
4.विधायक नीरज शर्मा
5.विधायक जगवीर मलिक पंहुचे
6.सुभाष गांगुली
7.मोहम्मद इल्यास
8.इंदु राज भालू
9.बी एल सैनी
10.मेवा सिंह
11.धर्मसिंह छोक्कर
12.रघुवीर कादयान

  1. गीता भुक्कल
  2. सुरेंद्र पवार
    15.आफताब अहमद
    16.बी बी बत्रा
  3. मामन खान
    18.कुलदीप वत्स, बादली विधायक
  4. राजेन्द्र जून, बहादुरगढ़ विधायक
  5. विधायक शीशपाल सिंह केहरवाला पहुंचे
  6. रेणु बाला
    22 शेली चौधरी
    23 राव दान सिंह
    24 प्रदीप चौधरी
    25 शमशेर सिंह गोगी
    26 भपेंद्र सिंह हुड्डा
    27 वरुण चौधरी
    28 अमित सिहाग

समेत कुल 31 विधायक पहुंचे रायपुर

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें