पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. पीडीएस गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई है. बिजली कड़कने के बाद गाज गिरने से गोदाम में आग लगी है. घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार व खाद्य अधिकारी मौके पर मौके पहुंचे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, आग से गोदाम में रखे हजारों बारदाना जलकर राख हो गए हैं, वहीं राशन सुरक्षित है.

आपको बता दें कि देवभोग अंचल में शाम 4 बजे से बारिश हो रही है. अचानक बिजली कड़कने के बाद देवभोग के कोसूमकानी गोदाम में आग लगी है. गोदाम में बारदाना व राशन रखा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार जयंत पटले व सहायक खाद्य अधिकारी रवि कोमरा पर मौके पहुंचे हैं. एसडीएम अर्पिता पाठक भी मौके पर पहुंची थी.

आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं होने के कारण अब तक आग को नहीं बुझाया जा सका है. सहायक खाद्य अधिकारी कोमरा ने बताया, गोदाम में शक्कर, चावल व बारदना रखा गया था. आग लगने से नुकसान की मात्रा का आंकलन अब तक नहीं हो सका है.

एसडीएम अर्पिता पाठक ने बताया, आग गाज के कारण ही लगी है. बिजली के तार भी जल गए हैं. गोदाम में शक्कर, चावल के कुछ बोरे के अलावा 2 हजार बारदना जल गया है. नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से ग्रामीणों को दूर रहने कहा गया है. गोदाम गांव के बाहर होने से आग फैलने की कोई गुंजाइश नहीं है. आग के बुझते तक कोटवार व पंचायत को निगरानी व सावधानी बरतने कहा गया है.

देखें VIDEO –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें