रायपुर. बीते 3 सालों में छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों में साढ़े चार हजार अफसर-कर्मियों के तबादले हुए हैं. ये सभी तबादले शासन की स्थानांतरण नीति के तहत हुए हैं. पिछले दिनों जीएडी ने सभी विभागों को चिट्ठी लिखकर तबादलों की जानकारी मांगी थी. विभागों की ओर से भेजी गई जानकारी में यह खुलासा हुआ है.
बता दें कि, जीएडी सेक्रेटरी डी डी सिंह ने पिछले सप्ताह एसीएस, पीएस, सेक्रेटरी, स्पेशल सेक्रेटरी को पत्र भेजकर 24 अगस्त 2019 से 30 जून 2022 तक हुए तबादलों की जानकारी मांगी थी. इस अवधि में शासन ने तबादलों पर प्रतिबंध लगाया था. साथ ही कोरोना महामारी की वजह से भी तबादलों पर प्रतिबंध लगाया गया था. बावजूद बड़े पैमाने पर तबादले हुए. अब कोरोना संक्रमण में कमी आई है. चुनाव में महज डेढ़ साल का वक्त बाकी रह गया है, ऐसे में नेता-मंत्रियों पर तबादले खोलने का दबाव बना रहे हैं. यही वजह है कि जीएडी के प्रभारी मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते साढ़े तीन सालों में हुए सभी तबादलों की जानकारी तलब की थी.
जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग में ही सर्वाधिक तबादले किए गए. कुल तबादलों में आधे से ज्यादा तबादले स्कूल शिक्षा विभाग से ही हैं. सूत्र कहते हैं कि इनमें से अधिकांश तबादले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समन्वय समिति की अनापत्ति के बगैर कर दिए गए. संकेत हैं कि 14 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में नई तबादला नीति पर चर्चा होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक