मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) के जीएम (GM) सतीश कुमार साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने अपने ऑफिस आशा अपार्टमेंट में ही खुदकुशी की है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है. यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के रिसाली निवासी BBNL के जीएम सतीश कुमार साहू की ऑफिस में फांसी के फंदे में लटकी हुई लाश मिली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस को मौके से कोई भी नहीं सुसाइड नोट मिला है. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. फिलहाल इस पूरे मामले में मोहन नगर पुलिस विवेचना कर रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें