लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। कलेक्टर कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने आज जिले के डौंडी विकासखण्ड के प्राथमिक शाला आमाबाहरा और मंगलतराई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर प्राथमिक शाला आमाबाहरा के सहायक शिक्षक एलबी योगेश चंद्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शर्मा और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने प्राथमिक शाला आमाबाहरा के कक्षा तीसरी और पांचवी में पहुंचकर अध्ययन-अध्यापन कार्य का जायजा लिया.

कलेक्टर शर्मा ने कक्षा पांचवी की विद्यार्थियों से हिन्दी विषय के पाठ का वाचन करने को कहा. उन्होंने विद्यार्थियों से कक्षा सहायक शिक्षक एलबी योगेश चंद्राकर के कक्षा में नियमित उपस्थिति एवं अध्ययन-अध्यापन के कार्य के संबंध में भी जानकारी ली. कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से भी विद्यालय की अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था तथा शिक्षकों की समय पर एवं नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थिति आदि के संबंध में जानकारी ली. ग्रामीणों ने सहायक शिक्षक योगेश चंद्राकर के समय पर शाला में उपस्थित नहीं होने तथा अपने कार्य में लगातार अनुपस्थित रहने जैसे गंभीर लापरवाही बरतने की जानकारी दी.

इस पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक शिक्षक एलबी योगेश चंद्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल के.पी. साव ने आदेश जारी कर शासकीय प्राथमिक शाला आमाबाहरा में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी योगेश चंद्राकर को शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, उदासीनता तथा स्वेच्छाचारिता एवं छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के विपरित कृत्य करने के फलस्वरूप उन्हें निलंबित किए जाने की कार्रवाई की है.

इस दौरान उन्होंने प्रधान पाठक बीएल भारद्वाज को भी अपने कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि 02 माह के बाद अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वे पुनः प्राथमिक शाला आमाबाहरा आएंगे. उन्होंने इस दौरान व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर संबंधित शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें