सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. रायगढ़ में नायब तहसीलदार से हुई मारपीट और अभद्र व्यवहार के मामले को लेकर प्रदेशभर के तहसीलदारों और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों का आक्रोश भड़का था. जिसे लेकर प्रदेशभर के तहसीलदार और उनके अधीनस्थ कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर थे. जिसके बाद चौथे दिन यानी शनिवार को तहसीलदार और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित कर दिया है.
बता दें कि तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश भर के तहसीलदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे, तहसीलदारों की पहली मांग आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर थी, जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. मामले के एक आरोपी की गिरफ़्तारी बाकी है. दूसरी मांग सुरक्षा को लेकर एक-चार के सुरक्षा की मांग थी, जिसके बाद सभी कलेक्टरों को आदेश दिया गया और एक- चार की सुरक्षा मुहैया कराई गई. वहीं तीसरी मांग ये है कि ऐसा मामला दोबारा न हों.
वहीं संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे ने बताया कि सुरक्षा संबंधी, आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग पूरी हुई है. हालांकि कुछ मांगें अभी पूरी नहीं हुई है, यदि सभी मांग पूरी नहीं होती तो फिर से हड़ताल करने पर मजबूर होंगे. जनहित को ध्यान में रखते हुए अभी हड़ताल स्थगित की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- हाथियों ने तोड़ी कई शादियां : सालों से नहीं सजा लड़कों के सर सेहरा, सता रहा कुवांरेपन का डर, जानिए वजह…
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक