बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट एडिशनल जज दीपक तिवारी को हाईकोर्ट का स्थाई जज नियुक्त किया गया है. इस संबंध अधिसूचना विधि एवं विधायी कार्य विभाग, नई दिल्ली से जारी कर दिया गया है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी को स्थाई जज के रूप में शपथ दिलाई जाएगी.
मुख्य कार्यक्रम छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में दिनांक 31 जुलाई सोमवार को सुबह 10 बजे आयोजित होगा. न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी की नियुक्ति 8 अक्टूबर 2021 को एडिशनल जज के रूप में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में की गई थी.
इन जिलों में दे चुके हैं सेवा
जज दीपक तिवारी मूल रूप से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले हैं. वे छत्तीसगढ़ न्यायिक सेवा के अधिकारी हैं. हाईकोर्ट में एडिशनल जज के अलावा दीपक तिवारी अब तक सारंगगढ़, जांजगीर,राजनांदगांव और कवर्धा में भी अपने सेवा दे चुके हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें