जितेन्द्र सिन्हा, राजिम। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में लोगों ने एक स्कूल में तालाबंदी कर दी है. साथ ही शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि नवीन प्राथमिक शाला तर्रा में शिक्षकों की कमी है, जिससे आक्रोशित लोगों ने स्कूल में ताला जड़ दिया है.

मंगलवार की सुबह शासकीय नवीन प्राथमिक शाला शंकर नगर तर्रा में पालकों और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने मिलकर तालाबंदी कर दिया. स्कूल में शिक्षक की कमी के चलते उन्होंने यह प्रदर्शन किया. इस स्कूल में कुल 66 बच्चों में 5 कक्षाओं के लिए केवल एक ही शिक्षक पदस्थ है. जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीण शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन की खबर लगते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद बीईओ ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी और स्कूल का ताला खुलवाया. इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी के साथ नायाब तहसीलदार और स्कूल प्राचार्य उपस्थित थे.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें