रायपुर. नवा रायपुर से होर्डिंग्स और कटाउट्स को हटाने के लिए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के निर्देश पर आदेश जारी किया गया है. ऐसे में होर्डिंग्स ना हटाने पर पीसीसी की ओर प्रचार सामग्री हटाई जाएगी.

पीसीसी से जारी निर्देश में तीन मार्गों एकात्म पथ से मुक्तांगन के आगे टी-पॉइंट तक, मेला ग्राउंड से मेन एंट्री गेट तक और मेफेयर से वीवीआईपी एंट्री पॉइन्ट को लाल गलियारा बताया गया है. इन मार्गों पर पीसीसी और एआईसीसी से अधिकृत प्रचार सामग्री को ही लगाने की अनुमति है.

देखें आदेश की कॉपी-