बीजापुर। जिले में फिर से नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने जंगल में गश्ती अभियान शुरू किया था। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के बाद इलाके की तलाशी में एक नक्सली घायल अवस्था में पाया गया। जिसे इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, भैरमगढ़ क्षेत्र में माओवादी एलओएस कमांडर अनिल पुनेम, हूँगा मड़काम समेत 10-15 माओवादी जंगल में मौजूद थे, जिसकी सूचना मिलते ही डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली। इसी बीच नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के बाद जब इलाके की तलाशी ली गई तो एक नक्सली राकेश कुमार ओयाम (उम्र 20 साल) घायल अवस्था में मिला। इसके बाद जवानों ने घायल नक्सली को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। घायल नक्सली के खिलाफ चार मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। घटना के संबंध में थाना भैरमगढ़ में कानूनी कार्यवाही जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें