रोहित कश्यप,मुंगेली। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार धान उठाव करने के पश्चात कस्टम मिलिंग का चावल समय पर भारतीय खाद्य निगम में जमा करने में लापरवाही बरतने वाले राइस मिलरों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिला खाद्य अधिकारी देवेन्द्र बग्गा एवं सहायक खाद्य अधिकारी ज्योति मिश्रा और खाद्य निरीक्षक शिखा झा ने हाजी राईस मिल, मे. उपलेटा ट्रेडर्स राइस मिल और मे. हाजी परबाइलिंग धरमपुरा में दबिश दी गई.
साथ ही उनके धान एवं चावल का भौतिक सत्यापन किया गया. जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि हाजी राईस मिल द्वारा कस्टम मिलिंग वर्ष 2022-23 हेतु कुल 60 हजार क्ंिवटल धान उठाव किया गया है, जिसकी कुल चावल 40538 क्विंटल नागरिक आपूर्ति निगम में जमा किया जाना था.
आज दिनांक तक मात्र 24 हजार 345 क्विंटल चावल ही जमा किया गया है. शासन को 16192 क्विंटल चावल देना शेष है. उन्होंने बताया कि हाजी राईस मिल धरमपुरा में तौल कर रखे 233 क्विंटल अनाधिकृत धान को जब्त कर कार्रवाई की गई.
इसी प्रकार उपलेटा ट्रेडर्स राईस मिल द्वारा कस्टम मिलिंग वर्ष 2022-23 हेतु कुल 72000 क्ंिवटल धान उठाव किया गया है, जिसकी कुल चावल 48624.71 क्विंटल नागरिक आपूर्ति निगम में जमा किया जाना था. आज दिनांक तक मात्र 29853.21 क्विंटल चावल ही जमा किया गया है. शासन को 18771.05 क्विंटल चावल देना शेष है.
उन्होंने बताया कि उपलेटा ट्रेडर्स मिल धरमपुरा में तौल कर रखे 282 क्विंटल अनाधिकृत धान जब्त कर कार्रवाई की गई है. इसी तरह मे. हाजी परबाइलिंग धरमपुरा द्वारा भारतीय खाद्य निगम में आज दिनांक तक लक्ष्य के अनुरूप चावल जमा नहीं करने पर खाद्य निरीक्षक द्वारा जांच की गई, जिसमें भौतिक सत्यापन में 90 क्विंटल धान अधिक पाये जाने पर धान जब्त कर कार्रवाई की गई.
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के 05 उसना मिलर्स को भारतीय खाद्य निगम में चावल जमा करने में लापरवाही बरतने के कारण नोटिस जारी किया गया था. चावल जमा करने में लापरवाही करने वाले मिलरों के विरूद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
- मिल्कीपुर विधानसभा के तीन SHO को हटाने की मांग, सपा प्रदेश अध्यक्ष पाल ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
- प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी घूम-घूमकर खपा रहा था फेक करेंसी, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, जानिए कैसे फूटा भांडा?
- Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत पर भगवान शिव को नटराज स्तुति अर्पित करने से ये सभी कार्य तुरंत पूरे हो जाते हैं…
- बिहार में पीठासीन अधिकारियों का 50वां सम्मेलन, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती
- RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामलाः करीबियों के ठिकानों पर ED के छापे में मिले 9.17 लाख कैश, 9.9 किलो चांदी और डिजिटल डिवाइस
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक