CG Breaking News: प्रतीक चौहान. रायपुर. स्टेट जीएसटी की टीम ने एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है. विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि दुर्ग से एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी व्यापारी पर 100 करोड़ से अथिक के टैक्स चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है. (100 Crore ki GST Chori)

सूत्रों के मुताबिक ये पूरा मामला गुटखा बिक्री से जुड़ा हुआ है. सूत्र बताते है कि पिछले दिनों दुर्ग जिले के गनियारी गांव में स्थित सितार गुटखा फैक्ट्री पर जीएसटी विभाग ने सटीक प्लानिंग और फिल्मी अंदाज में दबिश दी थी. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में गुटखा बनाने का सामान, रैपर और मशीनें जब्त की गई थी. सूत्र बताते है कि गुटखा फैक्ट्री चलाने वाले व्यापारी गुरमुख को गिरफ्तार कर लिया गया है. (100 Crore ki GST Chori)

सूत्रों के मुताबिक आरोपी व्यापारी पुलिस और खाद्य विभाग की साठ-गाठ से बड़े पैमाने में सितार गुटखा बनाता है, ये काम उक्त व्यापारी करीब 4-5 वर्षों से करता आ रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है.

फिल्मी अंदाज में टीम ने मारा था छापा

जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री मालिक यहां रात के अंधेरे में कम रोशनी में मध्यप्रदेश के कर्मचारियों से काम कराता था, वह भी रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक की शिफ्ट में. जिसको ध्यान में रखते हुए छापेमारी से पहले GST टीम ने आधा किलोमीटर पहले ही गाड़ी की लाइटें बंद कर दी थीं. जिसके बाद फैक्ट्री के चारों तरफ चक्कर लगाकर संभावित गुप्त रास्तों की भी जांच की गई. फिर रात करीब 3 बजे फैक्ट्री की सात फीट ऊंची दीवार फांदकर टीम ने अंदर प्रवेश किया. अधिकारियों को देख वहां मौजूद सभी कर्मचारी सकपका गए.