मनेंद्र पटले. दुर्ग. दुर्ग के पुलगांव स्थित उफनती शिवनाथ नदी में देर रात फिर एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. देर रात हुई इस घटना को देखने वाले लोगों के मुताबिक तेज गति से राजनांदगांव की तरफ से आती हुई कार शिवनाथ नदी के अंदर गिर गई है.
अभी-अभी ये जानकारी सामने आई है कि नदी से एक पिकअप वाहन गिरी थी और उससे पति-पत्नी और दो बच्चें सवार थे. परिवार के मुताबिक वे चारों खाना खाने ढाबा गए हुए थे और वहां से लौटते वक्त ये हादसा हुआ.
आपको बता दें कि देर रात करीब 1:30 बजे के आसपास कार गिरने की सूचना थाने में मिली इसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम सुबह से ही मौके पर मोजूद है एसडीआरएफ की टीम को कार मिल गई है जिसे निकालने का काम अब पूरा हो गया है.