मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बार फिर से गोली चलने की घटना से हड़कप मच गया है. अज्ञात आरोपियों ने बाइक सवार एक युवक पर फायरिंग कर दी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना जिले के दूरस्थ क्षेत्र कोरबी की है. वहीं मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच गए हैं.
जानकारी के अनुसार, कोरबी चौकी के बुढ़ापारा इलाके में देर रात 24 वर्षीय कृष्णा पांडे पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी. युवक बाइक से कहीं जा रहा था तभी उसपर फायरिंग की गई. गोली युवक की पीठ में रीढ़ की हड्डी के पास लगी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. घायल अवस्था में उसे तुरंत कटघोरा के जीवांश अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, स्थिति बिगड़ने पर उसे दूसरे जगह रेफर कर दिया गया है.
घायल युवक को गोली किसने मारी वह देख नहीं पाया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है.
घर में घुसकर आरोपियों ने सराफा व्यापारी को मारी गोली
वहीं एक दिन पहले कोरबा के एसएस प्लाजा स्थित अमृता ज्वैलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी को भी घर में घुसकर नकाबपोश लुटेरों ने गोली मारी थी और जेवरात तथा गाड़ी लूटकर फरार हो गए थे. व्यापारियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक