CG Breaking News : शिवा यादव, सुकमा. सुकमा-दंतेवाड़ा की सीमा क्षेत्र के गोंगुडा पहाड़ में रविवार को सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ के डॉग हैंडलर जवान आईईडी की चपेट (IED Blast) में आ गए. घटना में जवान को चोट आई है. मौके पर सुकमा एसपी किरण चह्वाण के मौजूद होने की खबर है. बताया जा रहा है कि घायल जवान को उचित उपचार के लिए जंगल से बाहर निकालकर मुलेर कैंप लाया गया. जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. (सुकमा-दंतेवाड़ा के आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ जवान घायल)

इसे भी पढ़ें : CG Accident News : कैप्सूल वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही छात्र की मौत, परिजनों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

जानकारी के मुताबिक, जिला सुकमा के थाना फूलबगडी क्षेत्रांतर्गत मुलेर इलाके में एरिया डॉमिनेशन शुरू किया गया था. लगभग 1:45 बजे ड्यूटी दौरान 74 BN सीआरपीएफ का जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हो गया है. घटना में जवान के पैर में गंभीर चोट आई है. घायल जवान को जंगल से बाहर निकालकर मुलेर कैंप लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अब उसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना किया जा रहा है.