CG Breaking News : लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तेंदुआ देर रात किसान बलराम गोटी के बाड़ी में घुस गया. तेंदुआ की मौजूदगी से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंंचकर रेस्क्यू करने में जुट गई है. रेस्क्यू करने के लिए रायपुर से एक्सपर्ट्स की टीम और पिंजरे का इंजतार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : अब बस्तर में Paved Shoulder तकनीक से बनेगी 387 KM हाई स्पीड सड़कें

जानकारी के मुताबिक, जंगल से निकलकर तेंदुआ रविवार देर रात गुरूर परिक्षेत्र के कंकालिन गांव पहुंचा और एक किसान बलराम गोटी की बाड़ी में घुस गया. किसान मुर्गी पालन करता था. आशंका है कि तेंदुआ मुर्गियों के शिकार में यहां पहुंचा, लेकिन बाड़ी में लगे तार में फंसा गया.
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लोगों को दूरी बनाए रखने की हिदायत दे रही है. फिलहाल रायपुर की एक्सपर्ट टीम और पिंजरे का इंतजार है. इसके बाद वन विभाग की टीम तेंदुआ को सुरक्षित रेसक्यू कर महफूज स्थान में छोड़ेगी.
देखें वीडियो
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें