CG Breaking News : आशुतोष तिवारी, बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. भोपालपटनम के उल्लुर इलाके के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट (Bijapur IED Blast) किया, जिसकी चपेट में आने से डीआरजी के जवान दिनेश नाग शहीद (DRG soldier martyred) हो गए. वहीं 3 जवान घायल हुए हैं. बीजापुर पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है.

सर्चिंग पर निकले थे जवान

जानकारी के मुताबिक, भोपालपटनम के उल्लुर इलाके में जवान सर्चिंग अभियान के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इसकी चपेट में आने से डीआरजी के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए हैं. वहीं 3 जवान – भरत धीवर, पैकू इंला और मुंदारू राम कवासी घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में जवानों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है.