CG Breaking News: रायपुर/राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है. थाना सिटी कोतवाली, राजनांदगांव के तहत मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपी पुखराज चंदेल के खिलाफ SAFEMA कोर्ट, मुंबई ने कड़ा कदम उठाते हुए लगभग 4,00,00,000 रुपये की संपत्ति को जब्त और फ्रीज करने की कार्रवाई की है. ये पूरी कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 68 के तहत की गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पुखराज चंदेल (55 वर्ष), पिता बीरसिंग चंदेल, तुलसीपुर, राजनांदगांव का निवासी है. पुलिस जांच में सामने आया कि पुखराज चंदेल ने अवैध रूप से गांजा की खरीद-बिक्री कर भारी मात्रा में संपत्ति अर्जित की थी. इसकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने व्यापक जांच शुरू की, जिसमें आरोपी की पारिवारिक पृष्ठभूमि, बैंक खातों का विवरण, चल-अचल संपत्ति और आरटीआई के माध्यम से प्राप्त जानकारी का तुलनात्मक अध्ययन किया गया.

 जांच के दौरान पाया गया कि पुखराज चंदेल और उनके परिवार की संपत्ति उनकी वैध आय की तुलना में कई गुना अधिक थी. पुलिस ने पुखराज और उनके परिवार के नाम पर ग्राम बहेराभांठा, जुरलाखुर्द, और सुकुलदैहान में खरीदी गई जमीनों का पता लगाया. इसके अलावा, गांजा की अवैध बिक्री से अर्जित राशि से दोपहिया और चारपहिया वाहन, जेवरात, और विभिन्न बैंकों में जमा बड़ी राशि का खुलासा हुआ. कुल मिलाकर, आरोपी की संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये आंकी गई.