नेहा केशरवानी. रायपुर. भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने भाजपा को परेशान करने वाला एक और दावा किया है. उन्होंने दावा किया है कि और कुछ भाजपा नेता पार्टी छोड़ कांग्रेस ज्वाईन करने वाले है.

उन्होंने कहा है कि

मैं किसी बीजेपी नेता से नहीं कह रहा कांग्रेस में आओ, लेकिन कुछ लोग इस बारे में मुझसे फ़ोन पर बात करते है.

उन्होंने कहा कि संभावना है आने वाले दिनों में कुछ भाजपाई कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि नंद कुमार साय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ जल्द दिल्ली जाकर कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकत करने वाले है.

‘भाजपा को जिस रूप में होना चाहिए वह छत्तीसगढ़ में नहीं है’

भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के दौरे को लेकर नंदकुमार साय ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा को छत्तीसगढ़ में जिस रूप में होना चाहिए वह नहीं है, भाजपा क्या करेगी उसके कार्यकर्ता और नेता बताएंगे. उन्होंने कहा कि जैसे सक्रियता विपक्ष की होनी चाहिए वह नहीं है. यही कारण है कि यहां भाजपा की स्थिति पहले जैसे दिखाई नहीं दे रही है.