रामकुमार यादव, सरगुजा। गोवर्धन पूजा समारोह से लौट रहे संत समाज की पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें महिला और बच्चों समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए है।दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। यह हादसा अंबिकापुर से मैनपाट जाने वाले मार्ग के घाट के पास हुआ है।

जानकारी के अनुसार, हादसे के समय पिकअप में संत समाज के कई सदस्य और उनके परिवार मौजूद थे। वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से लगभग 6 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए पहुंचकर घायलों को वाहन से बाहर निकाला।

वहीं हादसे की सूचना पर मार्ग से गुजर रहे सांसद चिंतामणि महाराज भी घटनास्थल पर पहुंचे। समय पर एंबुलेंस न पहुंचने के कारण उन्होंने अपनी गाड़ी और काफिले की अन्य वाहनों का उपयोग कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी घायलों का इलाज जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें