दिलशाद अहमद, सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। ओड़गी थाना क्षेत्र के पालकेवरा ग्राम पंचायत में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं हैं। घायलों का उपचार सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है, जहां उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक और महिलाएं ग्राम सचिव के साथ पेड़ के नीचे बैठकर महतारी वंदन योजना की पूर्ण राशि नहीं मिलने की शिकायत और अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा कर थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी और इस इसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। वहीं दो महिलाएं भी झुलस गईं।