सुप्रिया पांडेय, रायपुर. महासमुंद नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. अध्यक्ष के लिए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना है. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान कराने कांग्रेस ने पीयूष कोसरे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. वहीं सुबोध हरितवाल को सह पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.

4 जुलाई को महासमुंद में भाजपा समर्थित नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने दोनों कांग्रेसी नेताओं को अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान कराने का जिम्मा दिया है. गौरतलब है कि बीते दिनों महासमुंद में भाजपा समर्थित नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के विरुद्ध 10 कांग्रेस पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था, अविश्वास प्रस्ताव पारित कराने कांग्रेस को 21 मत चाहिए.

सिसोदिया को बनाए गए बूथ कमेटी प्रभारी
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरुण सिसोदिया को बूथ कमेटी प्रभारी नियुक्त किया है.

प्रभारी व महामंत्री में कार्यों का विभाजन
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में नियुक्त प्रभारी, महामंत्री का कार्य विभाजित भी किया है. प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष को प्रशासनिक कार्य, राजीव भवन निर्माण संबंधी कार्य, मैनुअल मेंबरशिप प्रभारी संबंधी कार्य की जिम्मेदारी दी गई है.प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला को समस्त सांगठनिक कार्य, बैठक आयोजन, समस्त प्रोटोकॉल व सांगठनिक नियुक्तियों की जिम्मेदारी मिली है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक