रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी चंदन यादव की नाराजगी और प्रदेश कांग्रेस महामंत्री, प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला की डिजिटल मेंबरशिप को लेकर हुई बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों को लेकर की गई आपत्ति पर नोटिस जारी की गई.

मिली जानकारी के मुताबिक यूथ कांग्रेस के 35-40 निष्क्रिय पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही 2 जिला अध्यक्ष हटाए गए हैं. इसमें कांकेर और बेमेतरा जिला अध्यक्ष हटाए गए हैं.

कांकेर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज वाधवानी को हटाया गया है. इसके साथ ही बेमेतरा जिले से यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुलजार अली को हटाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में कुछ और जिला अध्यक्ष समेत कई अन्य पदाधिकारी बदले जा सकते हैं.

वहीं मामले में सुबोध हरितवाल ने कहा कि ये सामान्य प्रक्रिया है. निष्क्रिय पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारणी की महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है. 5 दिन के भीतर लिखित में प्रदेश कार्यालय को अपना जवाब प्रेषित करने को कहा गया है.

संतोष कोलकुंडा प्रभारी छग युवा कांग्रेस, एकता ठाकुर सह प्रभारी छग युवा कांग्रेस और पूर्णचंद्र कोको पाढी अध्यक्ष छग युवा कांग्रेस की मौजूदगी में ये फैसला लिया गया है.