शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी, लूटपाट की घटना लगातार सामने आ रही हैं. रायपुर में एक दिन में शहर के 2 इलाकों में चाकूबाजी और लूटपाट की वारदात सामने आई है. पहली वारदात पुरानी रंजिश के चलते डीडी नगर में चाकूबाजी की वारदात हुई है, तो वही गुढ़ियारी इलाके में बुजुर्ग व्यक्ति से सरे-राह चाकू की नोक पर लूटपाट की घटना हुई है.
इसके साथ ही कल देर रात रायपुर से लगे पारागांव इलाके में अधेड़ किसान पर चाकू से हमला कर लूटपाट की वारदात हुई है. जानकारी के मुताबिक किसान हीरालाल साहू कल रात अपने घर पर सो रहा था.
इसी बीच अज्ञात लुटेरे घर का दरवाजा खटखटा रहे थे. किसान के बाहर निकलते ही उसके पेट पर चाकू से हमला कर घर में ही धान खरीदी की दुकान में रखें 7 हजार रुपए लेकर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही हीरालाल के परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें खून से लथपथ पाया, जिसके बाद उसे नवापारा शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
गोबरा नवापारा पुलिस ने बताया कि वारदात में प्रयोग चाकू घटना स्थल पर भी बरामद कर लिया गया है. हीरालाल से भी पूछताछ की गई है. वहीं अज्ञात हमलावर की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक