बीजापुर. हड़ताली संविदाकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. नेशनल हेल्थ मिशन के 211 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया गया है. कलेक्टर राजेन्द्र काटारा बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है. बता दें कि, संविदाकर्मी संविलियन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं.
बता दें कि, पिछले 29 दिनों से रायपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. हड़ताल को वापस लेने के लिए सरकार ने एस्मा भी लगाया था. इसके बाद भी हड़ताल जारी रखी गई. एस्मा का हवाला देते हुए सभी पर कार्रवाई की गई है.
छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष कौशलेस तिवारी ने कहा, 3 जुलाई से आंदोलनरत संविदा कर्मचारी लगातार सरकार से संवाद स्थापित करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार संवाद स्थापित ना करते हुए लोकतांत्रिक देश में अलोकतांत्रिक तरीके से चल रही हड़ताल को कुचलने की कोशिश की है. हम सरकार से संवाद करना चाहते है, लेकिन सरकार बिना संवाद किए दमन पूर्वक कार्रवाई कर रही है, जिसका महासंघ पुरजोर विरोध करता है. मैं सरकार से अपील करता हूं कि कार्रवाई से ज्यादा हमारी मांगों पर विचार करते तो जरूर समस्या का समाधान हो जाता.
देखें आदेश की कॉपी-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें