शिवम् मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पटवारी संघ अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. बुधवार को शासन के रोक के बाद भी पटवारियों का प्रदर्शन जारी है. वहीं आज पटवारियों ने एस्मा (ESMA) आदेश की कॉपी जलाई. इसके साथ ही शासन की ओर से ESMA लगाए जाने को तुगलकी फरमान बताया है.
पटवारी संघ ने धरना स्थल पर एस्मा कॉपी जलाकर विरोध जताया. इस दौरान पटवारियों ने कहा कि बातचीत का रास्ता अब भी खुला, सरकार पहल करें. एस्मा लगाया, लेकिन आदेश की कॉपी तक नहीं दी. हम तैयार हैं, सरकार चाहे जो कार्रवाई कर ले.
बता दें कि पटवारियों के कार्य करने से इनकार किए जाने का शासन ने प्रतिशोध किया है. पटवारियों के हड़ताल से विद्यार्थियों को जाति निवास और आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने में परेशानी हो रही है. एस्मा आगामी 3 महीनों तक प्रभावशील रहेगा.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg