रायगढ़। छत्तीसगढ़ में इन दिनों पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है. शुक्रवार को सरगुजा में SI, ASI और प्रधान आरक्षकों का तबादला हुआ था. अब रायगढ़ और सरगुजा जिले में पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है.
आदेश के मुताबिक सरगुजा जिले में पदस्थ इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया गया है. रायगढ़ जिले में 6 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. जबकि सरगुजा में 4 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है. जारी सूची में जिन पुलिस अधिकारियों का नाम शामिल है, उसे आप आदेश की कॉपी में देख सकते हैं.