रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 1 और 2 दिसंबर को बुलाया गया है. विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा की विशेष सत्र बुलाने के लिए पत्र लिखा था. इसके बाद राज्यपाल ने 3 दिवसीय सत्र के लिए अनुमति दी थी.

दरअसल बुधवार दोपहर राज्यपाल अनुसुइया उईके ने राज्य विधानसभा के 15वें सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल अनुसुईया उइके ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 के खण्ड (1) की शक्तियों का प्रयोग करते हुये 1 दिसंबर 2022 को विधानसभा का विशेष सत्र के लिए अनुमति दी है. राज्यपाल ने 1 दिसंबर को सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा का 15वां सत्र आहूत करने के विधानसभा से प्राप्त प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया है. यह सत्र 1 और 2 दिसंबर 2022 को आहूत किया जाएगा.

32 प्रतिशत आरक्षण बहाली पर प्रस्ताव लाने की तैयारी

आपको बता दें कि बिलासपुर हाईकोर्ट ने राज्य में 58 प्रतिशत आरक्षण को असंवैधानिक बताते हुए निरस्त कर दिया है. इससे आदिवासियों का आरक्षण 32 प्रतिशत से घटकर 20 प्रतिशत हो गया है इसलिए आदिवासी समाज नाराज है. सड़क में धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है. अब विधानसभा के विशेष सत्र में सुप्रीम कोर्ट से कोई फैसला न आ जाए तब तक के लिए कानूनी जानकारों से सुझाव लेकर विधानसभा में आदिवासी आरक्षण बहाल करने के लिए प्रस्ताव को पारित किया जा सकता है. 

इसे भी पढ़ें –

Gujarat Assembly Election 2022 : BJP ने जारी की 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, हार्दिक पटेल, क्रिकेटर जडेजा की पत्नी रिवाबा को मिला टिकट, कई विधायकों के कटे नाम, देखें सूची…

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव : आज थम जाएगा प्रचार, अंतिम दिन JP नड्डा, प्रियंका गांधी, CM बघेल समेत ये नेता करेंगे रैलियां…

WhatsApp का नया फीचर, जिसे चाहेंगे उसे ही दिखेंगे ऑनलाइन, ऐसे करें एक्टिवेट…

CG में आरक्षक की गोली मारकर हत्या : कैंप से 6 किमी दूर वारदात को दिया अंजाम, नक्सलियों के शामिल होने की आशंका