अजय सूर्यवंशी, जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर वन मंडल में हाथियों (Elephant) का उत्पात जारी है. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों दहशत में हैं. बगीचा वनपरिक्षेत्र में आज एक और किसान को हाथी ने मौत के घाट में उतार दिया है. किसान की लाश टुकड़ो में मिली है. वहीं घटनास्थल पर अभी भी हाथी मौजूद है, जिसकी वजह से मृत किसान के शव को नहीं निकाला जा सका है.घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है.
जानकारी के अनुसार, बगीचा वनपरिक्षेत्र के खंताडांड़ में किसान खेत से काम कर घर लौट रहा था तभी हाथी ने उसपर हमला (elephant attack) कर दिया. हाथी ने उसके शव के टुकड़े कर दिए. मृतक का नाम अब्राहम तिर्की उम्र 50 वर्ष बताया जा रहा है. बीते एक सप्ताह में बगीचा वनपरिक्षेत्र में हाथी के हमले में यह दूसरी मौत है. घटना स्थल पर अभी भी हाथी मौजूद हैं. जिसकी वजह से किसान के शव को नहीं निकाला जा सका है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें