मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुरातत्व विभाग के संग्रहालय में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की है. यहां से प्राचीन काल के बंदूकें, तलवार, गहने और सिक्के समेत अन्य सामान चोर लेकर भाग निकले. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित पुरातत्व विभाग के संग्रहालय में चोरी हुई है. जिला पुरातत्व के प्रभारी सुबह जब कार्यालय पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई. चोरों ने संग्रहालय का ताला तोड़कर वहां रखे प्राचीन काल के बंदूकें, तलवार, गहने और सिक्के समेत अन्य सामान ले उड़े.
बताया जा रहा है कि कोरबा के रानी धनराज कुंवर के जमीदारी समय के तलवार, बंदूक, गहने और सिक्के संग्रहित किए गए थे.
चोरी की घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुरातत्व अधिकारी हरिसिंह ने मामले की थाने में लिखित शिकायत दी और अपर कलेक्टर को भी घटना की जानकारी दी है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg