दुर्ग। राजनांदगांव के मनगटा में भिलाई के रहने वाले 11वीं के छात्र की डूबने से मौत हो गई है. छात्र की पहचान भिलाई सेक्टर-6 के अब्दुल के नाम से हुई है. अपने 11 दोस्तों के साथ पिकनिक स्पॉट मनगटा गया था, जहां गहरे खदान में नहाने के लिए उतरे थे. तीनों को तैरना नहीं आता था. दो जैसे-तैसे बाहर निकल गए, जबकि अब्दुल डूब गया. राजनांदगांव के मर्च्यूरी में शव रखा गया है.
दरअसल, राजनांदगांव और दुर्ग के बीच में मनगटा पिकनिक स्पॉट है. जहां लोग पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-6, सड़क-81, क्वार्टर-5F के रहने वाले अब्दुल अपने दोस्तों के साथ मनगटा गया हुआ था.
आज सुबह ही अपने 11 दोस्तों के साथ बाइक से निकला था. जन्मदिन मनाने के बाद तीन दोस्त खदान के पास पहुंच गए. जहां कपड़ा उतारकर नहाने के लिए उतर गए. तीनों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था.
तीनों डूबने लगे और दो बच्चे मुश्किल से बाहर निकले, जबकि अब्दुल थककर हार मान गया और वह 50 फीट गहरे खदान की आगोश में आ गया. अब्दुल को बचाने के लिए बच्चे भी कुछ नहीं कर पाए.
उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए? जैसे-तैसे परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजन आनन-फानन में पहुंच गए, लेकिन वहां भी उन लोग कुछ नहीं कर पाए. तब तक काफी देर हो चुकी थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक