बलरामपुर/रामानुजगंज. ईट भट्टे में तीन ग्रामीणों की मौत होने से गांव में मातम पसर गया है. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा कि सभी मृतक आपस में रिश्तेदार हैं.

यह मामला गणेशमोड़ पुलिस चौकी के कोटपाली गांव का है. घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों की मौत का कारण दम घुटना भी हो सकता है. पीएम होने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा. मामले का पता तब चला जब प्रातः साथ में सो रहा एक साथी जीवित बच गया और नीचे गिर गया था. उसने जब प्रातः 7 बजे अपने साथ सो रहे अन्य साथियों को जगाने ऊपर चढ़ा तो तीनों मृत अवस्था में थे, जिसके बाद उसने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी.

लगभग रात 9 बजे खाना खाकर सभी ईट भट्टे के ऊपर जाकर सो गए थे. रात करीब 2 बजे उनका एक साथी जिसका नाम अजय चेरवा, बताया जा रहा है वह गर्मी लगने के कारण नीचे आ गया और सुबह करीब 9ः07 बजे उन्हें जगाने का प्रयास किया, लेकिन तीनों मृत अवस्था में मिले तब जाकर वह ग्रामीणों को बताया, तब तक गांव के लोग इकट्ठा हो गए और स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी.

घटना की जानकारी मिलते ही जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक घटनास्थल पर पहुंचे. राजदेव पिता सुक्खू चेरवा उम्र 28 वर्ष, मृतक बनवा पिता ईश्वरनाथ उम्र 42 वर्ष तथा अनुज पिता नंदलाल उम्र 19 वर्ष ग्राम असोला थाना अंबिकापुर निवासी के शव को ईट भट्ठा से नीचे उतरवाकर पीएम के लिए भिजवाया है.

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों व्यक्ति ईट भट्ठा में आग लगाकर उसके ऊपर सो रहे थे.वही एक व्यक्ति और था जो गर्मी लगने के कारण नीचे गिर गया था और तीन अन्य व्यक्ति खाना खाकर नशे की हालत में सोए होंगे और दम घुटने से उनकी मौत हुई होगी. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.